लाखों का सोना करोड़ों की बैंक बैलेंस अपने पीछे छोड़ गए मुख्तार

Share

बीती रात बांदा मेडिकल कालेज में कभी पूर्वांचल के डान कहे जाने वाले बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की हार्ड अटैक से मौत हो गई। जिसके बाद पूरे प्रदेश में 144 धारा लागू कर दी गई है। अगर मुख्तार के संपति पर प्रकाश डाले तो सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार योगी राज में मुख्तार के ₹2100 करोड़ के अवैध कारोबार को बंद कराया गया। कई बेनामी सपंत्तियों की तलाश में पुलिस अभी जुटी है।  अब तक करीब ₹1200 करोड़ की प्रॉपर्टी में से ₹608 करोड़ की प्रॉपर्टी या तो जब्त हो चुकी है, या धवस्त किया जा चुका है। 2014 के लोकसभा चुनाव में दिए हलफनामे के मुताबिक, मुख्तार के पास ₹18 करोड़ की संपत्ति थी। 20 करोड़+ की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है।  हालांकि इस खबर की पुष्टि पब्लिक भारत न्यूज नहीं करता है। 

बसपा सुप्रीमो के खास से अंसारी

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के साथ गरीबों की मसीहा कहे जाने वाली बसपा सुप्रीमो और मायावती का रिश्ता बड़ा अनोखा रहा हैं। सूत्रों की माने तो मुख्तार अंसारी मायावती के गुडलिस्ट में थे। मायावती ने अंसारी को कई बार राजनैतिक मंचों से गरीबों का मसीहा कहकर भी संबोधित किया था। 

इस वर्ष जननीति में रखे थे कदम

पूर्वांचल के बाहुबलियों में से एक रहे मऊ से विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी का बसपा से पुराना रिश्ता रहा है। साल 1993 में जमानत पर छूटने पर पार्टी के टिकट पर घोसी संसदीय सीट से चुनाव लड़े और हार गए। लेकिन 1996 में बसपा के टिकट पर ही मऊ विधानसभा से जीते। फिर 2002 में निर्दलीय लड़कर जीत हासिल की और फिर 2009 में बसपा के टिकट पर वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़े और मामूली वोट से हारे। मुख्तार का पूर्वांचल पर काफी दबदबा माना जाता था। 

2022 में पार्टी ने नहीं दिया टिकट

मुख्तार अंसारी का बसपा की सुप्रीमों मायावती ने 2022 में टिकट काट दिया था। वहीं जब साल 2007 में बसपा क सरकार बनी और तो मुख्यमंत्री मायावती ने अंसारी को गरीबों के मसीहा करार देते हुए अंसारी पर चल रहे मुकदमों को षड्यंत्र का हिस्सा बताते हुए फर्जी बताया था। लेकिन फिर साल 2010 में बसपा ने मुख्तार को पार्टी से बाहर कर दिया। फिर बाद में बाहुबलियों से अपने रिश्ते को साफ करने के लिए पार्टी ने 2022 में पार्टी से सभी माफियायों का टिकट काट दिया। इसमे अंसारी भी शामिल था।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *