रिपोर्ट रवि सिंह
विंढमगंज सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड राज्य सटे क्रिटिकल नक्सली इलाका व वलनरेबल मतदान केंद्रों पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर व नवरात्रि पर्व और ईद के मध्येनजर शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर आज थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी के नेतृत्व में सीपीएमएफ बल कंपनी के एस आइ राजेश कुमार यादव के साथ थाना क्षेत्र के झारखंड बॉर्डर के क्रिटिकल नक्सली क्षेत्र मूडिसेमर,मेदनीखाण, धुमा, सुखडा, बरखोरहाा व बलनरेबल केंद्र हरपुर मतदान केद्र में एरिया डोमिनेशन किया गया साथ साथ कस्बे के हलवाई चौक, सुभाष तिराहा, मूडिसेमर, मां काली मंदिर मोड, कोन मोड के ग्रामीण जनता को आने वाले पर्व चैत्र नवरात्र व ईद पर शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारा व सदभाव के साथ मनाने की बात कही तथा आगामी चुनाव में निर्भय व निश्चिंत होकर मतदान करने की बात कही। पुलिस आपकी सुरक्षा मे सदैव तैयार रहेगी ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई