सोनभद्र। अग्रणी जिला प्रबन्धक ने आज जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक 01 मई से 13 जून तक की जानी है। बैठक में जिले के समस्त बीएलबीसी संयोजकों को बैठक का प्रबन्धन व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं, बैठक में बैंक से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की जायेगी। उन्होंने बताया कि बभनी की बैठक विकास खण्ड कार्यालय बभनी में 01 मई को सायं 3.50 बजे से, दुद्धी की बैठक विकास खण्ड कार्यालय दुद्धी में 03 मई को सायं 3.50 बजे से, म्योरपुर की बैठक इण्डियन बैंक, रेनुकूट शाखा में 07 मई को सायं 3.50 बजे से, चोपन की बैठक विकास खण्ड कार्यालय चोपन में 09 मई को सायं 3.50 बजे से, कोन की बैठक विकास खण्ड कार्यालय कोन में 10 मई को सायं 3.50 बजे से, चतरा की बैठक विकास खण्ड कार्यालय चतरा में 06 जून को सायं 3.50 बजे से, करमा की बैठक आर्यावर्त बैंक करमा में 07 जून को सायं 3.50 बजे से, नगवां की बैठक विकास खण्ड कार्यालय नगवां में 11 जून को सायं 3.50 बजे से, राबर्ट्सगंज की बैठक विकास खण्ड कार्यालय राबर्ट्सगंज में 12 जून को सायं 3.50 बजे से तथा घोरावल की बैठक विकास खण्ड कार्यालय घोरावल में 13 जून को सायं 3.50 बजे से बैंकर्स समिति की बैठक आहूत की गयी है। उन्होंने सम्बन्धितों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थिति अनिवार्य की गयी है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता