सोनभद्र। रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पुसौली में स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्सको की लापरवाही से एक 55 वर्षीय महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल संचालक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा कर दिया। निजी अस्पताल में हंगामा की सूचना पर पहुची पुलिस ने पीड़ित परिवारीजनों को समझाया और लिखित तहरीर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन शान्त हुए। वही परिजनों का कहना था कि उसके मरीज को पित्त की थैली में पथरी था जिसका ऑपरेशन सोमवार को हुआ , आज शाम को अचानक मरीज की तबियत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गयी। सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकछोर गांव निवासी लीलावती देवी पत्नी चुन्नीलाल 55 वर्ष जिनका बीते सोमवार को पीड़ित अपने मरीज को पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन कराया था, जिसके लिए हजारों रुपया अस्पताल संचालक द्वारा लिया गया और आज देर शाम डॉक्टरों ने मरीज को मृत्यु घोषित कर दिया। वही इसकी सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल संचालक के लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर दिया। परिजनों ने डॉक्टर के लापरवाही पर मुकदमा दर्ज करने व मुआवजा देने की बात करते हुए हंगामा किया। पीड़ित परिजनों ने बताया कि चिकित्सक की लापरवाही से उसके मरीज की मौत हुई है, इसलिए अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाय और मुआवजा अस्पताल संचालक द्वारा दिया जाय।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई