
सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु आज राबर्ट्सगंज लोक सभा सुरक्षित सीट के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में सपा बसपा व अन्य राजनीतिक पार्टियों के पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान नामांकन को लेकर सुरक्षा के जिला प्रशासन द्वारा कड़ा इंतजाम किया गया था। एक प्रत्याशी के साथ दो प्रस्तावक व दो समर्थकों को अंदर जाने दिया जा रहा था वही निर्दल प्रत्याशियों के लिए पांच प्रस्तावक व पांच समर्थक को अंदर जाने के लिए निर्वाचन आयोग का निर्देश है इसका जिला प्रशासन द्वारा बखूबी पालन कराया गया। इसके साथ ही अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट दुद्धी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बसपा व सपा के प्रत्याशियों द्वारा भी नामांकन दाखिल किया गया।

देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बच चुका है और अंतिम चरण के मतदान को लेकर नामांकन का अंतिम दौर भी चल रहा है लोकसभा सुरक्षित सीट राबर्ट्सगंज के लिए आज लोकसभा के लिए पांच प्रत्याशियों में नामांकन दाखिल किया जिसमें समाजवादी पार्टी से छोटेलाल खरवार, बहुजन समाज पार्टी से धनेश्वर गौतम, इंडियन नेशनल समाज पार्टी से सूरज प्रकाश, राष्ट्रीय समानता दल से अरविन्द कुमार भारती, जानवादी पार्टी से बचाऊ लाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो बहुजन समाज पार्टी से रवि सिंह खरवार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। आपको बता दे की यह सीट भारतीय जनता पार्टी की थी जिसमें भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामदुलार गौड़ को दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट के मामले में दोषी करार देते हुए कोर्ट ने सजा सुना दी है। उसके बाद यह सीट खाली हो गई थी और इस पर अब उप चुनाव कराया जा रहा है।

भाजपा से श्रवण कुमार गौड़ पहले ही नामांकन कर चुके हैं। बातचीत के दौरान सपा के लोक सभा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार ने कहा कि भाजपा द्वारा हमें ठगने का कार्य किया गया है पार्टी में रहने के बाद भी हमारी बातों को अनसुना किया जा रहा था। उसमें हम अपने आप उपेक्षित महसूस कर रहे थे। अब हम समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिए है और इस बार सरकार भी हम बना रहे है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री एवं सात बार के विधायक रहे विजय सिंह गौड़ ने कहा कि विधानसभा में जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं उसे पूरा किया जाएगा। बेरोजगारी दूर करने के लिए स्थानिय कल कारों में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए अधिकारियों से सार्थक बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुद्धी को जिला बनाने के लिए हम पहले सरकार से बात करेंगे अगर सरकार दुद्धी को जिला नहीं बनती है तो हम कोर्ट भी जा सकते हैं। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव समेत अन्य सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके साथ ही बसपा जिलाध्यक्ष बी सागर, अविनाश शुक्ला, राजबली गौतम समेत अन्य बसपा के लोग मौजूद रहे।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई