सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोई के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपए बताई गई। पुलिस ने बताया कि एसओजी टीम व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने चार हेरोईन तस्कर को 102 ग्राम हेरोइन व बिक्री के 27 हजार 600 नगद राशि बरामद की है। आपको बता दे की लोक सभा चुनाव को लेकर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है इसी के क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निकट पर्वेक्षण व निर्देशन में एसओजी व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 19 मई शाम करीब 17.05 बजे, बरैला महादेव मंदिर के पास चार हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 102 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन व बिक्री के 27600 रुपए बरामद किए है। उसके साथ ही इलेक्ट्रानिक तौल की मशीन भी बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण बंटी पुत्र अवधेश और राजा उर्फ राज पुत्र सत्यनारायण निवासी जैत हेरोइन बेंच रहा था। सभी के ऊपर 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित