
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट व दुद्धी विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर जिले में तापमान बढ़ गया है । जहां NDA प्रत्याशियों के लिए भाजपा व अपना दल (एस) के नेताओ का तबतोड़ प्रचार जारी है वही आज पूर्व विधायक हरि राम चेरो ने बसपा छोड़कर एनडीए गठबंधन को समर्थन किया है। पूर्व विधायक बसपा नेता हरिराम चेरो ने एनडीए प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर जिले में चुनावी पारा चढ़ा दिया है।

पुर्व विधायक हरिराम चेरो ने एक निजी होटल में प्रेसवार्ता कर एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन करने का ऐलान किया। बता दें कि पुर्व विधायक 2017 में हरी राम चेरों अचानक अपना दल (एस) का दामन थाम लिया था और 2017 में NDA प्रत्याशी के रूप में दुद्धी विधानसभा से चुनाव लड़ा और सात बार के सपा के विधायक व मंत्री विजय सिंह गोंड को मात्र लगभग 1200 वोटों से पटकनी देकर विधायक बने पर 2022 आते आते अपना दल से टिकट कटने के बाद बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर बसपा के टिकट से चुनाव लड़ा पर हार का सामना करना पड़ा 2022 के चुनाव में हरी राम चेरो तीसरे नंबर पर रहे। वही पूर्व विधायक ने कहा कि मैं चेरों समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूँ चुनाव में मेरे निष्क्रिय रहने से समाज के लोगो ने कहा कि आप निर्णय लीजिए तब मैं निर्णय लेते हुए NDA प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा किया। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चेरों व बैगा समाज को 20 हजार घर बांटने से प्रभावित हुआ उनके नेतृत्व में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए आज भाजपा गठबंधन का साथ दे रहा हु।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित