रिपोर्ट रवि सिंह
विंढमगंज थाना के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय बुटबेढ़वा में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं पूजन अर्चन कर प्रारम्भ किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी महेन्द्र मौर्या एवं ग्राम प्रधान तारा देवी के मार्ग निर्देशन में समर कैंप का आयोजन प्रधानाध्यापक राजकमल यादव के द्वारा किया गया। बच्चों में पढ़ाई की निरंतरता को बनाए रखने, उन्हें खेल के साथ साथ अन्य गतिविधियों से जोड़ने और आत्मरक्षा के गुण सिखाने के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक राजकमल ने बताया कि तीन दिवसीय समर कैंप में बच्चों को खेल गतिविधि के साथ-साथ नृत्य, संगीत, चित्रकला, पेंटिंग, और योगा सिखने का अवसर प्रदान किया गया। समसामयिक विषयों जैसे-स्वस्थ जीवन शैली अपनाना, ऊर्जा बचत, पानी बचत, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना, कूड़ा-कचरा प्रबन्धन, लू एवं गर्मी से बचाव के तरीके. एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर पाल लैब के विष्णु दयाल ने कार्यपक के द्वारा बच्चों को अभ्यास कराया गया। शालिनी कुमारी, पद्मावती देवी तथा अंजूरानी ने बच्चों को उपस्थिति में सहयोग प्रदान किया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित