स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति का हुआ सम्मान

Share

रिपोर्ट रवि सिंह

दुद्धी। नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन की अध्यक्षता में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर जितेन्द्र चंद्रवंशी का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर सभी वार्ड के सभासद भी मौजूद रहे। चेयरमैन श्री मोहन ने कहा कि स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के लोग अपने अपने वार्ड के लोगों को जागरूक करें। ताकि लोग प्रातः साफ सफाई के बाद कूड़ा कचरा सड़क पर न फैलाएं। इसके साथ ही गीला कचरा अलग व सुख कचरा अलग डस्टबीन में रखने को प्रेरित किया। प्रोग्राम सहायक प्रज्ञा अग्रहरि ने योजना से जुड़ी पूरी जानकारी सदस्यों एवं सभासदों को दी।अंत में वेस्ट टू वंडर पार्क का स्वच्छता प्रोत्साहन समिति ने निरीक्षण किया और वेस्ट मैटेरियल की सुंदर पार्क निर्माण में उपयोगिता की प्रशंसा की।इस मौके पर सभासद निरंजन कुमार, धीरज जायसवाल,सोनू खान,आमेश अग्रहरि,राकेश आजाद,आनन्द कुमार, मोहित अग्रहरि,अन्नू,लिपिक आलोक कुमार समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *