
रिपोर्ट रवि सिंह
दुद्धी। धनौरा स्थित कृषि मंडी में बारिश में खुले आसमान के नीचे सब्जी बेचने को किसान मजबूर है | पुराने जीर्ण शीर्ण हाट शेड के जीर्णोद्धार का काम कच्छप गति से चलने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है ऊपर से मंडी की नियमित सफाई भी नही हो रही है जबकि प्रतिवर्ष सफाई के नाम पर लाखों रुपये का टेंडर होता है | किसानों का कहना है कि मंडी उत्पादन शुल्क देने के बाद भी उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है|बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली लगने का भय भी उन्हें बराबर सता रहा है|किसानों ने दोनों हाट शेडों को शेड लगवाकर जल्द के जल्द ठीक करने की मांग उठाई है! कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वे आंदोलन करेंगे ,जिसकी पूरी जिम्मेदारी मंडी निरीक्षक की होगी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कफ सिरप तस्करी मामले में फरार अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला