म्योरपुर, सोनभद्र। विगत दिनों से हो रही भारी बारिश ने ब्लॉक के गडिया गांव में भारी तबाही मचाने का काम किया है। इस गांव का संपर्क मार्ग डूब गया है जिससे सैकड़ो लोगों का आवागमन बाधित हो गया है और बच्चे विद्यालय तक नहीं जा पा रहे हैं। हालत इतनी बुरी है कि लोगों को इलाज भी नहीं मिल रहा है। बारिश के कारण कई किसानों की फसल पूरे तौर पर डूब चुकी है लेकिन उन्हें मुआवजा देने की कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका और मजदूर किसान मंच के तहसील प्रभारी राम विचार गोंड ने आज गडिया का दौरा किया। नेताओं ने उक्त समस्याओं पर एसडीएम दुद्धी से दूरभाष पर वार्ता करके समस्याओं के निस्तारण का अनुरोध किया। नेताओं को ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश से बेहद दिक्कतों का उन्हें सामना करना पड़ रहा है। प्रधान से लेकर जनप्रतिनिधियों ने विगत एक सप्ताह पहले वहां की समस्याओं को लेकर म्योरपुर ब्लॉक में ज्ञापन भी दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। लोगों ने कहा कि यदि रपटा की जगह वहां पुलिया का निर्माण कर दिया जाए तो भविष्य में लोगों के आवागमन में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। किसानों की बर्बाद हुई फसल के लिए तत्काल मुआवजा की भी मांग लोगों ने उठाई। आइपीएफ नेताओं ने भरोसा दिलाया कि उनके सवालों को प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है और यदि कार्रवाई नहीं होती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई