राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 21दिवसीय अनुगम समारोह का शुभारंभ

Share

संवाददाता–संजय सिंह

चुर्क सोनभद्र राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क सोनभद्र के इंजीनियरिंग कालेज में प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली के दिशा निर्देश में 21 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम के प्रथम दिवस में सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जी0एस0 तोमर ने अनुगम कार्यक्रम की महत्ता को विस्तार से बताया तथा छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की कि वह कार्यक्रम में पूर्ण मनोयोग से अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए इस कार्यक्रम में भाग लेंगे कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर हरिश्चंद्र उपाध्याय ने अपनी संबोधन में इस 21 दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा को प्रस्तुत किया और छात्र-छात्राओं को बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों मे विविध प्रकार की गतिविधियां जिनमे योग, प्राणायाम,खेलकूद अपेक्षित व्यवहार, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि से छात्रों को परिचित कराना है और उनका पूर्ण मनोयोग के साथ भागीदारी हेतु प्रेरित करना है कार्यक्रम में कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर से प्रोफेसर विजयलक्ष्मी जी ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को अपने छात्र जीवन के संघर्ष की कहानी को विस्तार से बताया और कहा कि किस प्रकार से जीवन में विभिन्न समस्याएं आती रहती हैं हम इस समस्याओं से अपनी समझदारी और बुद्धिमत्ता से कैसे नहीं निपट सकते हैं इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉक्टर रवि प्रताप सिंह के साथ, डॉ रवि प्रकाश त्रिपाठी,डॉ विकास तिवारी ,श्रीमती कल्पना सिंह, श्री सिकंदर, डॉक्टर टी0 चिरंजीवी, डॉक्टर अरविंद कुमार तिवारी,श्री राहुल सिंह,श्री भीम सिंह,श्री शुभम शर्मा,श्री गिरधर दास उपस्थित रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *