(रिपोर्ट रवि सिंह)
दुद्धी सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिनडूबा गांव के रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को टीवीएस मोपेड पर सवार 50 वर्षीय अनंतकार पनीका पुत्र बालगोविंद पनीका निवासी गांव अजानिया थाना कोन को कार ने जोरदार टक्कर मार दिया उसे गंभीर रूप से घायल हो गया। पटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विढमगंज पर लाया जहाँ मौजूद चिकित्सक सत्येंद्र प्रसाद के द्वारा तत्काल इलाज चल रहा है। कोलिनडूबा ग्राम पंचायत में स्थित श्रीराम फीलिंग स्टेशन के पास हुई दुर्घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि घायल अनंतकार पनिका विढमगंज की ओर से दुध्दि की ओर टीवीएस मोपेड से हेलमेट लगाकर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने मोपेड में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोपेड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही टीवीएस मोपेड पर सवार अनंतकार कुमार दूर जा गिरा। संयोग अच्छा था कि मोपेड सवार हेलमेट लगाए हुए था नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। तत्काल स्थानीय थाने को सूचना किया गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि घायल व्यक्ति को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विढमगंज ले जाकर इलाज करवाया जा रहा हैं । परिजनों को सूचना दे दिया गया है।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग