जय माँ काली सेवा समिति के अध्यक्ष बने दिनेश पांडेय

Share

चोपन/ सोनभद्र(राकेश पाठक)- नगर स्थित मां काली के प्रांगण में, जय माँ काली सेवा समिति के साधरण सभा की बैठक समिति के अध्यक्ष हीरालाल वर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समिति के पिछले दो वर्षों के कार्यो का समीक्षा किया गया, ततपश्चात आय ब्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हीरालाल वर्मा ने मंदिर के दो वर्षीय कमेटी को भंगकर नए कमेटी गठन की अनुमति प्रदान की समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष एड0 दिनेश पांडेय,उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, ध्यान सिंह, सत्येन्द्र गुड्डू मिश्रा, आशीष सिंह महामंत्री अभिषेक दुबे कोषाध्यक्ष संजय जैन उपकोषाध्यक्ष विवेक तिवारी सदस्यता प्रमुख राजेश गोस्वामी मंत्री शुशील पांडेय सत्यदेव पाठक पन्नालाल अग्रहरि विकास कुमार ब्यवस्था प्रमुख अजय कुमार जबकि कार्यकरणी सदस्य अमित सिंह, सन्दीप अग्रवाल, हीरालाल वर्मा, दीना सेठ, सतनाम सिंह, रामआसरे जायसवाल, सोहन यादव, मनोज सिंह, अजय सूद बनाया गया। बैठक में सियाराम तिवारी, कैलाश मौर्या, दीपक कुमार, अजय भाटिया, राजकुमार सिंधी, पल्हा जी, रोशन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश पाण्डेय ने कहा कि मंदिर का उत्तरोत्तर विकास एवं रख रखाव पहली प्राथमिकता होगी जिसमें आप सभी सदस्यों का सहयोग अपेक्षित हैं।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *