ओबरा/सोनभद्र(राकेश पाठक):- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-2 मे 2 बच्चों की मां रजनी पटेल पत्नी सूरज पटेल ने आत्मघाती फैसला लिया और घर में लोहे की एंगल के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बीती की बताई जा रही है। घटना के बाद फंदे से उतार कर महिला को परिजन आनन फानन में ओबरा स्थित परियोजना अस्पताल पहुंचे।ओबरा परियोजना अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वही घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ शुरु कर दी है दूसरी तरफ घटना की जानकारी होते ही माइका पक्ष घटनास्थल पहुंचे।जहां अपनी लाडली का शव देखते ही रोने लगे, घटना से आहत माइका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाकर जांच की मांग की है। जिसके बाद माईका पक्ष ओबरा कोतवाली पहुंचा। महिला का पति निर्माणाधीन दूसान कंपनी में वाहन चलाने का कार्य करता है। वही मृतिका के परिजनों का आरोप है कि जब से शादी हुआ है हमारे लड़की के साथ पति द्वारा मारपीट किया जाता रहा है।बेटी द्वारा दारु पीने से मना करने पर पति द्वारा मारपीट किया जाता है। पहले भी मारपीट घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। तब पुलिस द्वारा समझाने के बाद मामला शांत हुआ था। फिर भी पति द्वारा दारू पीकर मारपीट लगातार किया जाता रहा है। 5 साल हाथ पीले किये हो गए, लेकिन बेटी कभी खुश नहीं रही मृतिका की एक बेटी और एक बेटा हैं।बीएससी तक पढ़ाई करने वाली बेटी आत्महत्या कदम उठाएगी ये बात परिजनों के गले से नहीं उतर रही। परिजनों का आरोप है कि बेटी का गला दबा कर हत्या करने के बाद फांसी पर लटका दिया गया है जिससे हत्या आत्महत्या लगे। मृतिका के माता-पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित