डाला/सोनभद्र (राकेश पाठक):-डाला चौकी क्षेत्र के मलिन बस्ती में नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे मरम्मत के कार्य को निजी कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों ने रुकवा दिया जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्षा व स्थानीय लोगों द्वारा जमकर विरोध किया गया बुधवार को सुबह 11:00 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती देवी द्वारा मलिन बस्ती सेक्टर सी हनुमान मंदिर के पीछे नाला एवं रास्ते की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था जिसकी सूचना अल्ट्राटेक के अधिकारियों को हुई तो वह अपने कर्मचारियों सुरक्षा कर्मियों सहित मौके पर जा धमके और कार्य को रुकवा दिया जिसका नगर पंचायत अध्यक्ष व स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया, रास्ता व नाले की मरम्मत का कार्य रुकवाने को लेकर निजी कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों व स्थानीय लोगों में वाद विवाद की स्थिति पैदा हो गई इसके बाद दोनों पक्ष चोपन थाने पहुंचे और वहां तहरीर दी वहीं इस मामले पर सीओ सिटी चारु द्विवेदी ने कहा है की तहरीर दोनों पक्षों से मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
Author Profile
Latest entries
- सम्पादकीयFebruary 9, 2025संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत
- Breaking_NewsFebruary 9, 2025अनियंत्रित होकर पलटी कार,5 घायल
- Breaking_NewsFebruary 9, 2025दर्दनाक : सोनभद्र में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 6 घायल
- सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-