दारुल उलूम कादरिया नुरिया महाविद्यालय बघाडू में जश्ने दस्तार /दीक्षांत समारोह हुआ सम्पन्न

Share

दुद्धी/ सोनभद्र(रवि सिंह):दारुल उलूम कादरिया नुरिया अरबी महाविद्यालय कादरी नगर बघाडू में रविवार को जश्ने दस्तार /दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर आए हुए शोअरा व ओलमा द्वारा खूबसूरत नातिया शायरी व तकरीर उपस्थित आवाम को पेस किया गया। इस दौरान 35 छात्रों को दस्तार बंदी से नवाजा गया।
कार्यक्रम दौरान माहिम शरीफ बम्बई हजरत मौलाना मुहम्मद ईशा नूरी मसलके आला हजरत पर चलने का आह्वान किया और बताया कि यही तरीका निजात का तरीका है।
गया से आए नईमूल हुदा ने संस्कारो के बारे में बताया और उसे युवा पीढ़ी में अपनाने की बात बताई,उन्होंने कहा कि आज का पीढ़ी संस्कारो से दूर जा रहा है उन्हें अपने मां बाप की हुक्म की ता अमील करनी चाहिए और अच्छी बाते सीखनी चाहिएआजमगढ़ से आए हुजूर इलाहाबाद से मुफ्ती मुजाहिद हुसैन साहब फैजाबाद से हजरत मौलाना मुख्तरुल हसन साहब मुबारकपुर से हजरत मौलाना मुहम्मद नेमुद्दीन साहब आदि ने अपने विचार रखे।
इस मौके पर हज़रत अजीजे नसिरे मिल्लत व सम्मानित ओलमा के द्वारा सफा बांधकर
35 छात्रों को दस्तार बन्दी से नवाजा गया इसमें 12 आलिम 5 हाफिज और 18 कारी शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान सांसद छोटेलाल ने मदरसे में हाई मास्क लाइट लगवाने का वादा किया साथ ही मदरसे का विकास कराने का भी वादा किया।
इस दौरान सपा जिला महासचिव सईद कुरैशी,प्रबंधक मोहम्मद हसनैन जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर ,अवधनारायण यादव ,मोबिन अंसारी इबादत हुसैन ,हिफाजत हुसैन,साबिर हुसैन नसीम खान मौलाना हुसैन , कौनेन अली, आदि उपस्थित रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *