व्यापारियों ने आयोजित की शोकसभा

Share

रवि सिंह

दुद्धी सोनभद्र । कस्बे के प्रतिष्ठित बर्तन व्यापारी नागेंद्र कसेरा के तृतीय पुत्र पंकज कसेरा 31 की बीते मंगलवार की शाम दुद्धी-विंढमगंज मार्ग के फुलवार गांव में सड़क हादसे मौत हो गई थी ,जिसके बाद से व्यापारियों में शोक देखी जा रही थी ।इस क्रम में बृहस्पतिवार की शाम साढ़े 4 बजे दो मिनट का मौन रख कर व्यापारियों ने मृत शरीर की आत्मा के शांति और परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की । व्यापारियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कमेटी दुद्धी के अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहां की व्यापारी की आकस्मिक मृत्यु होने से व्यापारी परिवार को बहुत बड़ी छती हुई है ईश्वर मृत आत्मा की शांति वह परिवारी जनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें ।कहा कि दुख की बात यह है की नवयुवक पंकज की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी ।कोई संतान भी नहीं है ईश्वर उनकी पत्नी को भी इस दुख सहन करने कि शक्ति ईश्वर प्रदान करें ।इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मृतक युवक के परिजनों को उचित न्याय दिलाने में सहयोग प्रदान करने की मांग की है । शोक सभा में बंधनलाल बंटी जायसवाल रोहित सिंह लल्लन कसेरा राकेश कसेरा अशोक कुमार आलोक कुमार चिंटू कसेरा दीपू अग्रहरि मनोज कुमार रविंद्र जायसवाल अखिलेश सोनी प्रिंस नितिन कसेरा शिवम सोनी आदि ने शोक व्यक्त किया ।शोक सभा की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कमेटी दुद्धी अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल सचिव जसवंत सिंह ने सयुक्त रूप की तथा संचालन मनोज कुमार मद्धेशिया ने किया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *