सपा की विधानसभा स्तरीय मासिक बैठक हुई संपन्न

Share

रवि सिंह

दुद्धी, सोनभद्र। बुधवार को स‌माजवादी पार्टी विधान सभा क्षेत्र 403 दुद्धी की मासिक बैठक गोंड‌वाना भवन में आहुत की गयी। बैठक की अध्यक्षता दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव ने किया।
बैठक में सेक्टरवार पी.डी. ए. जनपंचायत, मतदाता सूची में नाम बढ़ाने पर चर्चा,पर्यावरण पर चर्चा,शिक्षा और स्वास्थ्य पर चर्चा,नशा मुक्ति पर चर्चा,अनुशासन पर चर्चा सहित अन्य विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड एवं विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने पार्टी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओ के बीच अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि आज की भाजपा सरकार कोई भी जमीनी स्तर पर कार्य नहीं कर रही है। इनकी कार्य-शैली से जनता दुखी है। इस लिए आने वाले 2027 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेकना है तथा राष्ट्रीय‌ अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है जिससे जन-जन तक विकास का कार्य पहुंचानी है। इस बैठक में श्री अनवर अली, शिव कुमार सिंह, अवधनारायण यादव,निरेन्द्र प्रताप सिंह, जनक धारी सिंह, मुकेश सिंह, रुकसाना खानम, केदार नाथ, बुद्धि नारायण यादव, कन्नन खाँ, सुमेर सिंह, नागेन्द्र यादव,साबिर भाई,आशा देवी, राम विचार, प्रेमचन्द, राजकुमार, अजय,कैलाश यादव, राजेश, कौशल्या देवी तथा सभी सेक्टर प्रभारी,सह प्रभारी,विधान सभा के पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अवधनारायण यादव विधानसभा अध्यक्ष ने किया।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *