बभनी। विकास खण्ड बभनी के असनहर गांव में रविवार को सरकारी कूप में चित्तिदार हिरन मृत अवस्था में मिला।सुबह ग्रामीणों ने देखा तो मृत अवस्था में मिला। वन क्षेत्र के असनहर गांव में राजेन्द्र के खेत में स्थित सरकारी कूप में चित्तिदार हिरन ,चितल का शव मिला। ग्रामीणों ने आशंका जाहिर किया है कि रात के अंधेरे में चितल कुआं में गिर गया।और तड़प तड़प कर मादा हिरन की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है ।सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चितल को ले गयी। वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे ने बताया कि चिंकारा के नाम से जाना जाता है अपने क्षेत्र में पहली बार देखा गया वह भी मृत अवस्था में मिला। फिलहाल मृतक चिंकारा के शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया जाएगा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025ओबरा ने भोजपुर को 78 रनों से हराया, मनीष के शतक से अगले चक्र में प्रवेश
सम्पादकीयDecember 29, 2025जय ज्योति इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
सम्पादकीयDecember 29, 2025भुगतान लंबित रहने से भड़के प्रधान,सचिवालय पर दिया धरना
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन