सोनभद्र (अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-: जिले के ओबरा से सटे ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के ख़ैरेटिया गांव में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन और ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने हर घर नल योजना लागू करने की मांग की। उनका कहना था कि जिले का प्रमुख हिस्सा होने के बाद भी यहां के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। बता दें कि गर्मी की शुरुआत होते ही जिले के ज्यादातर इलाकों में पीने के शुद्ध पानी की समस्या खड़ी हो जाती है। गांव में केन और हैंड पाइप लगभग सूख चुके हैं। ऐसे में ग्रामीणों को पानी नदी से लाना पड़ता है जो 5 से 7 किलोमीटर दूर है। बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र होने की वजह से इस इलाके में और पत्थर खनन के लिए हैवी ब्लास्टिंग और गहरी खदानों से लगातार दर्जनों पम्प लगाकर पानी बेवजह नालों में बहाने से इस इलाके में पानी का जलस्तर 500 से ज्यादा फिट नीचे चला गया है जिससे पूरे इलाके में पानी की विकट समस्या खड़ी हो जाती है। पानी की समस्या खत्म करने के लिए ग्रामीण लगातार हर घर जल योजना से पानी देने की मांग कर रहे हैं। आज पेयजल की किल्लत से जूझ रहे बिल्ली मारकुंडी के टोला खैरटिया के सैकड़ों ग्रामीणउग्र हो गए और हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर आ गए। ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे के नेतृत्व में प्रधानमंत्री हर घर नल योजना लागू करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। शिवदत्त दुबे ने बताया कि आजादी के 77 वर्षों के बाद भी बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत का एक बड़ा हिस्सा खैरटिया गांव शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहा है। ग्राम सभा बिल्ली मारकुंडी के सबसे बड़े टोला खैरटिया, बाड़ी, बघमनवा एवं बिल्ली आंशिक जैसे टोला पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। खैरटिया की आबादी करीब 15 हजार है, लेकिन अब तक भूमिगत जल या टैंकर जल पर निर्भर हैं। रेणुका नदी के किनारे बसे होने के कारण खैरटिया में बोरिंग भी सफल नहीं है। यहां के भूमिगत जल में फ्लोराइड और आर्सेनिक की अधिक मात्रा के कारण भूमिगत जल अत्यंत खतरनाक है। ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में सरकार की तरफ से हर घर नल योजना के तहत 2024 तक हर ग्रामीण घर में नल से पानी की सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य है। मगर, इस योजना में खैरटिया सहित अन्य टोलों को नहीं जोड़ा गया। हमलोगों की मांग किया कि तत्काल सर्वे कराकर चालू वर्ष में ग्राम पंचायत के खैरटिया सहित सभी टोला में हर घर नल योजना का लाभ दिया जाए। जल्द हर घर नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित