सफाई कर्मचारी का आरोप, पिस्तौल दिखाकर चौकी इंचार्ज ने पीटा

Share

डाला/ सोनभद्र (अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)- नगर पंचायत के कचरा वाहन चालक को डाला पुलिस द्वारा प्रताड़ित कर मारने पीटने से वाहन चालक के समर्थन में नगर पंचायत के दो दर्जन सफाईकर्मियों ने गुरुवार को कार्य वहिष्कार कर शहिद स्थल पर नारेबाजी करने लगे। नगर पंचायत की कार्य रुकने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चेयरमैन फुलवंती ने समझा बुझाकर सभी लोगों को नगर पंचायत कार्यालय ले गई। सफाई कर्मचारी पीड़ित अजय ने बताया कि वह बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय पर था तभी डाला पुलिस चौकी से फोन आया कि चौकी आओ, उसके कुछ देर बाद एक सिपाही नगर पंचायत कार्यालय से आकर मुझे बुलेट पर बैठाकर चौकी लेकर आए,जहाँ डाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल द्वारा मुझे मारा पीटा व पिस्टल दिखाकर डराया गया और मुकेश कुमार नामक सिपाही द्वारा बाल पकड़कर घूमाते हुए प्रताड़ित किया गया,इतना ही नहीं चौकी प्रभारी से जब हमने अपना गुनाह पूछा तो वह आग बबूला हो गए और थप्पड़ मारकर तेलगुडवा ले जाने की बात कहकर हमें डराने धमकाने लगे। गुरुवार की सुबह जब समस्त सफाई कर्मियों को पता चला तो दोपहर बाद दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों ने कार्य वहिष्कार कर शहिद स्थल पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सूचना मिलने पर समझाने -बुझाने पहुंची नपं अध्यक्ष फुलवंती कुमारी के सामने पीड़ित फूट-फूटकर रोने लगा उसने कहा हमे हमारे गुनाह का पता ही नहीं है कि किस गुनाह पर पुलिस हमें चौकी ले गए और हमें इतना प्रताड़ित किया हमारा भी इज्जत सम्मान है,जिस पर डाला पुलिस द्वारा ठेस पहुंचाया गया है।नगर पंचायत अध्यक्ष के तमाम समझाने के बाद सभी कर्मचारी नंपं कार्यालय चले गए और न्याय की मांग करते रहे। इस दौरान धरना प्रदर्शन में सफाई कर्मी अजय, राजकुमार, सुरेंद्र, धर्मेंद्र,प्रभु, जितेन्द्र,अजय रावत,रमेश,राजा,धर्मराज ,रत्नेश,कृषन, रामदास रामप्रसाद,मनोज, रोहित,सनी ,लव, संतोष समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष व पुलिस से हुई वार्ता

नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष फुलवंती कुमारी व चोपन थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया, चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल के बीच जब इस संबंध में वार्ता हुई तो नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि कार्य के दौरान किसी भी कर्मचारी को बगैर सूचना के ले जाना न्यायसंगत नहीं है यहां के सभी कर्मचारी नगर की साफ-सफाई व जन-सेवा में लगे रहते हैं इस पर चोपन थाना प्रभारी ने कहा कि भविष्य में इसका ध्यान रखा जाएगा।इस संबंध में चोपन थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक में संदेह पर तीन युवकों को चौकी पर बुलाकर पूछताछ की गई थी जो आरोप लगाया जा रहा है वह आरोप निराधार है। तहरीर मिलने पर जांच अमल में लाई जाएगी ।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *