(रिपोर्ट संजय सिंह)
सोनभद्र। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणासी पीयूष मोर्डिया, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल पिरिक्षेत्र मिर्जापुर आर0पी0 सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना करमा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को समय 21.30 बजे रॉबर्ट्सगंज-करमा मार्ग पर करमा गाँव तिराहे के पास से एक सियाज मारूती कार नं0 OD15 P6228 से उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड करके वाराणसी ले जा रहे कुल 82 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 16 लाख 40 हजार रुपया) के साथ 01 नफर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर हरेश रंजन होता पुत्र मानाभंजन होता निवासी जगन्नाथ कालोनी थाना अईथापाली जनपद सम्बलपुर उड़ीसा उम्र करीब 55 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0-40/2025 धारा 8/20/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तारशुदा अभियुक्त हरेश रंजन होता ने बताया कि यह सियाज मारूती कार मेरी है, जिसका नम्बर OD15 P6228 है। मैं इसका वाहन स्वामी हूँ। मैं किसी के कहने पर अथवा स्वयं इस कार से उड़ीसा से गांजा लेकर वाराणसी व आस पास के जनपदों में जाता हूँ। मुझे गांजा ले जाने के लिये अच्छी कीमत मिलती है। इस बार मुझे सतीश नाम के व्यक्ति ने गांजा लेकर वाराणसी आने को कहा था, तो मैं उड़ीसा से अपने कार में गांजा को बण्डलों में रखवाकर अपनी गाड़ी की डिग्गी में भरकर वाराणसी को जा रहा था।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग