ओबरा की ज्वाला! शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के ख़िलाफ़ उठी निर्णायक युद्ध की हुंकार

Share

ओबरा/सोनभद्र (अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माँ के वीर सपूतों को आज ओबरा की धरती ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर हजारों युवाओं, समाजसेवियों और देशभक्त नागरिकों ने एकत्र होकर कैंडल मार्च के माध्यम से अपने शहीदों को नमन किया और राष्ट्र के शत्रुओं को चेतावनी दी अब नहीं सहेंगे,कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए छात्र नेता अभिषेक अग्रहरि ने गरजते हुए कहा “हमारे जवानों के रक्त की एक-एक बूँद की कीमत दुश्मनों को चुकानी ही होगी। अब वक्त आ गया है कि आतंकवाद की जड़ों पर प्रहार किया जाए, वह भी ऐसा कि आने वाली पीढ़ियाँ सिर्फ इतिहास में पढ़ें कि कभी भारत में आतंकी हमला हुआ था।”श्रद्धांजलि सभा मौन नहीं थी, वह संकल्प की आवाज़ थी। नागरिकों ने दो मिनट के मौन के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी, लेकिन वह मौन भी भीतर की ललकार बनकर गूंजा। हर चेहरे पर एक ही भावना थी बदला, न्याय और राष्ट्र के लिए पूर्ण समर्पण।ओबरा की यह एकजुटता केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक जन-ज्वाला है जो केंद्र सरकार से लेकर अंतर्राष्ट्रीय मंचों तक यह संदेश देती है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। यह देश शहीदों का है, और उनके सम्मान में उठे हर कदम का जवाब दुश्मन की धरती तक पहुंचेगा।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *