डाला/सोनभद्र:(अरविंद दुबे,गिरीश तिवारी)-
डाला नगर अब विकास की नई दौड़ में कदम बढ़ा चुका है। वार्ड नंबर 10 लक्ष्मण नगर मोहल्ले की ग्राम समाज की बहुमूल्य ज़मीन वर्षों तक प्रशासनिक उलझनों में फंसी रही, लेकिन अब यह भूमि नगर के भविष्य को गढ़ने के लिए समर्पित की जा रही है। राजस्व विभाग और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने ज़मीन का सीमांकन कर विकास की एक नई कहानी लिख दी।

क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप सिंह पटेल ने बताया कि यह ज़मीन पहले ओबरा तहसील भवन के लिए आवंटित की गई थी, लेकिन शासन के नए आदेश के बाद ओबरा में ही तहसील का निर्माण शुरू हो चुका है। अब उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उक्त भूमि को पुनः वापस करते हुए डाला नगर पंचायत को सौंपा जा रहा है, जिससे यहां खेल मैदान, मैरेज हॉल और अन्य विकास कार्यों की शुरुआत हो सके।

नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी ने स्पष्ट कहा कि जमीन के अभाव में लंबे समय से नगर विकास की गति रुकी हुई थी यह पहल सिर्फ सीमांकन नहीं, बल्कि डाला नगर की तस्वीर बदलने की निर्णायक शुरुआत है।यह भूमि अब खाली नहीं रहेगी यह भविष्य की पीढ़ियों के सपनों का आधार बनेगी सीमांकन की प्रक्रिया पूरी होते ही इस भूमि पर खेलकूद की आधुनिक सुविधाएं, सामुदायिक भवन और सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।सीमांकन के दौरान राजस्व विभाग के लेखपाल कुलदीप सिंह पटेल, कानूनगो जटाशंकर मौर्य, लिपिक ऋषि कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी समेत नगर पंचायत का पूरा अमला मौजूद रहा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित