गोलियों से तड़तड़ाया जिले का यह क्षेत्र, दो तस्करों के पैर में लगी गोली

Share

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के चोरपनिया के जंगल मे एक वाहन सवार पशु तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में तीन पशु तस्कर पकड़े गए। दो तस्करों के पैर में गोली लगी है। दोनों को चोपन समुदायीक स्वास्थ केन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक पर गोवंश मिले हैं। शनिवार को देर रात पुलिस को सूचना मिली कि पशु तस्कर पशुओं की खेप लेकर बिहार जाते हैं। इस पर चोपन व हाथीनाला थाना पुलिस की टीम ने घेरा बन्दी कर दिया। देर रात चोपन थाना क्षेत्र के चोरपनिया जंगल के पास एक ट्रक वाहन आता दिखा। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो वाहन पर सवार तस्कर वाहन जंगल की तरफ पुलिस को निशाना बना फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो दो तस्करों को गोली लगी और एक दबोच लिया गया। घायल तस्करों की पहचान युनुस अंसारी व शरीफ अंसारी के रूप में हुई। इनके अलावा चालक मिथुन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो देशी तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर, तीन मोबाइल फोन, नगद 5120 रूपये व एक बोलेरो वाहन बरामद हुआ । मौके से पुलिस को खोखा भी मिला है। घायल तस्करों को चोपन सामुदायीक स्वस्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंच तस्करों से पूछताछ की। बताया कि वाहन से पशुओं की खेप झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। गौ तस्कर एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन से झारखण्ड जा रहे है उक्त सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा 11 बजे रात मे वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर स्थित चोरपनिया के जंगल में गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगण युनुस अंसारी व शरीफ अंसारी उपरोक्त द्वारा पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ एवं गिरफ्तारी के प्रयास हेतु जवाबी कार्यवाही की गई जिससे अभियुक्तगण युनुस अंसारी व शरीफ अंसारी उपरोक्त के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए तथा मौके से घायल बदमाशों व वाहन चालक मिथुन कुमार को पुलिस हिरासत में लिया गया  घायल गौतस्करों को चिकित्सा हेतु पुलिस टीम के साथ सीएचसी चोपन भेजा गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *