रिपोर्ट (रवि सिंह)
सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के जाबर गांव में रीवा रांची राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित एक निजी पेट्रोल पंप पर कार्यरत मैनेजर छविंद्र शुक्ला ने पेट्रोल पंप के स्वामी के ऊपर गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाया लगाते हुए पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दिए तहरीर में शाहगंज निवासी मैनेजर छविंद्र शुक्ला ने अवगत कराया है कि वह पिछले ढाई वर्ष से उक्त पेट्रोल पम्प पर कार्यरत है घटना 26 की रात्रि 3 बजे की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पम्प के पुत्र ने मोबाइल से फोन कर कहा कि तुम सो रहे हो, जिस पर मैने कहा कि मैं जाग रहा हूँ , पेट्रोल टंकी मलिक ने वहीं रुको मैं आ रहा हूं ,फिर 5 बजे वाहन संख्या UP 64,7878 से पेट्रोल पंप स्वामी समेत बंटी ,सतेन्द्र तिवारी ,विजय शंकर गाड़ी से उतरे और उनकी लात जूता ,चप्पल से पिटाई कर दी और गाली गलौज देने लगे, पिटाई से पीड़ित को काफी चोटे आयी है, पीड़ित का पूरा परिवार भय के साये में जी रहा है। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा