भारत के विदेश मंत्री ने आतंकियों को पनाह देने को लेकर कनाडा पर कल तीखा हमला बोल था यह बात उन्अहोंने अमेरिका में कही थी कि कनाडा आतंकवादियों व चरमपंथियों का पनाहगार बन बया है जो बात उन्होंने कल अमेरिका में कही उसका आज पुख्ता सबूत सामने आ गया है खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला का एक ऑडियो तेजी के साथ सोसल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है, आडियो में वह पंजाब में कारोबारियों से जबरन वसूली करता सुनाई दे रहा है, हालांकि इस खबर की पुष्टि पब्लिक भारत न्यूज़ नहीं करता है यह ऑडियो कुछ महीने पुराना बताया जा रहा है, अर्शदीप डल्ला का यह ऑडियोइस बात का सबूत है कि भारत के विदेश मंत्री ने कनाडा को लेकर जो बाते कही है वह सत्य है खालिस्तानी आतंकी कनाडे में बैठकर पंजाब में अपना नेटवर्क फैला रहे हैं, पंजाब के बड़े कारोबारियों, ठेकेदारों, सिंगरों व शराब कारोबारियों को लंबे वक्त से जबरन वसूली की जा रही है कोई अर्शदीप डल्ला पैसे की डिमांड कर रहा है इसके आलावा अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई