रिपोर्ट आलोक पति तिवारी
सोनभद्र । वर्षों बाद हथिया नक्षत्र किसानों को खुश कर दिया है। इस बार हथिया नक्षत्र चढ़ते ही अपने रंग में आ गई है। वैसे हथिया नक्षत्र आगवन से तीन दिन पूर्व ही अपनी दस्तक दे चुके हैं। लोकप्रिय कवि घाघ का कहना है कि अद्रा नक्षत्र और हथिया नक्षत्र में होने वाले बारिश पर खरीफ व रवि फसलों का दारोमदार होता है। यह नक्षत्र धान के लिए अमृत का काम करता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हथिया नक्षत्र बरसने से खरीफ व रवि दोनों फसलों के लिए फायदेमंद होता है। हथिया नक्षत्र में धान के पौधे बढ़ने की स्थिति में होते हैं। और इस पानी से उसकी गति तेज हो जाती है। जिसके कारण फसल अच्छी होती है। वही रवि की खेती के लिए भी यह वर्षा काफी लाभदायक साबित होगा। खेतो में नमी की मात्रा बढ़ जाएगी। जिससे आगे गेंहूं खेती के लिए लाभ मिलेगा। खेतों की जुताई गहरी होने से कीटों का प्रकोप कम हो जाएगा। और फसल भी मजबूत होगी। बारिश के अभाव में जहां देर से खेती हुई है। वहां भी इस वर्षा से अच्छे उत्पादन के आसार जग जाएगा।
हथिया के पानी से काम होता है फसलों पर कीटों का प्रकोप
ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले वृद्ध किसानों का मानना है कि हथिया जब बरसती है तो कीटों में काफी कमी आ जाती है यानी हथिया नक्षत्र का पानी जैसे ही किट फफूंदों पर पड़ता है तो उनका जीवन समाप्त हो जाता है
इनसेड
जनपद सोनभद्र के जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर हरे कृष्णा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हथिया नक्षत्र का पानी सभी फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा उन्होंने बताया कि चाहे धान की फसल हो या फिर रवि की फसलें दोनों फसलों में हथिया नक्षत्र का पानी काफी फायदेमंद होता है।
जनपद सोनभद्र की बात करें तो हथिया नक्षत्र इस वर्ष कई वर्षों बाद अच्छी बारिश इस नक्षत्र में देखने को मिल रही है हथीया नक्षत्र के आगमन के दिन से ही लगातार बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले हुए दिखाई दे रहे हैं जहां पर किसान अनुमान लगाए बैठे थे कि अगर हथिया नक्षत्र में बारिश नहीं हुई तो खरीफ के फसल के साथ-साथ रवि के फसल के बुवाई को लेकर के भी किसानों के सामने काफी समस्याएं उत्पन्न होने की संभावना लगातार बनी हुई थी लेकिन हथीया नक्षत्र में हुई बारिश से किसानों के चेहरे अब खिल उठे हैं ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित