सोनभद्र (अरविंद दूबे, गिरीश तिवारी)-डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में उत्तर प्रदेश सरकार के IGRS पोर्टल पर माह सितम्बर में प्राप्त जनमानस की शिकायतों को नियत समय में गुणवत्तापूर्ण एवं दक्षता के साथ निस्तारित करने के लिए सोनभद्र पुलिस ने लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर हैट्रिक लगाया है। समय-समय पर अधिकारियों द्वारा समीक्षा कर आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में आ रही कमियों को दूर किया गया तथा आईजीआरएस सेल में नियुक्त कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इसी के साथ ही जनपद के 19 थानों रॉबर्ट्सगंज, चोपन, घोरावल, शाहगंज, करमा, पन्नूगंज, रायपुर, रामपुर बरकोनिया, कोन, जुगैल, पिपरी, शक्तिनगर, अनपरा, दुद्धी, विण्ढमगंज, म्योरपुर, बभनी, बीजपुर, महिला थाना ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के थानों की रैंकिग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।इस प्रकार शासन के मंशानुरूप अधिक लगन व परिश्रम से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किया गया, सोनभद्र पुलिस आगे भी प्रत्येक क्षेत्र में इसी प्रकार निरंतर दक्षतापूर्ण कार्य निष्पादित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रयासरत रहेगी।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा IGRS में कार्य कर रहे सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की गयी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित