घोरावल/सोनभद्र(राजेंद्र मानव) – कोतवाली क्षेत्र के लोहांडी गांव में रविवार शाम बाउली में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई।लोहांडी गांव निवासी अजय कोल का पुत्र बृजेश (14) की गांव में ही अकड़िहवा तालाब के पास खेत में बने बाउली में रविवार को डूबने से मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि रविवार को सुबह 10:00 बजे बृजेश नहाने के लिए गांव में ही अकड़िहवा तालाब के पास एक किसान की निजी बाऊली में गया था। इसी दौरान पांव फिसलने से गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई ।काफी देर तक घर न लौटने पर घर के लोगों ने खोज बीन शुरू की तो बाऊली के पास उसका कपड़ा और चप्पल पड़ा हुआ था।घटना की जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों ने तलाश शुरू की और दोपहर 2:00 बजे उसे बाऊली से बाहर निकाला गया।आनन फानन में उसे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सको ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए पुलिस को सूचना नही दी।मृतक बृजेश दो भाइयों और एक बहन में छोटा था।उधर हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता