रिपोर्ट :मनीष कुमार
बीती रात चोरों ने तीन दुकानों को बनाया निशाना
आये दिन सब्जी की चोरी से दुकानदार परेशान ,पुलिस अधीक्षक का आकृष्ट किया ध्यान ,चोरों को पकड़े जाने की उठाई मांग
दुद्धी| स्थानीय क़स्बे में नगर पंचायत अध्यक्ष के घर समीप स्थित फुटकर सब्जी मंडी में आये दिन चोर सब्जियों को चोरी कर रहे है ,अंधेरे का फायदा उठाकर चोर अपने मंसूबे को बखूबी अंजाम दे रहे है और सब्जी विक्रेताओं के कई दिनों के मेहनत की कमाई आसानी चट कर जा रहे हैं |बीते शनिवार की रात्रि भी सब्जी मंडी के तीन दुकानदार सूरज कुमार ,मकसूदन कुमार व कृष्ण कुमार के दुकानों से चोरों ने 7-9 हजार की सब्जी उड़ा ले गए ,सब्जियों में महंगी सब्जियां जो जायके में प्रयोग होती है उसी को निशाना बनाया , दुकानों से अदरख ,लहसुन , मिर्चा ,प्याज ,कंदा सहित 3 नकदी की भी चोरी कर ली |दुकानदार सूरज कुमार ,मकसूदन व कृष्ण कुमार जब आज सुबह नित्य की भांति दुकान खोलने पहुँचे तो सब्जियों को गायब पाकर सन्न रह गए | हैरान परेशान होकर काफी खोजबीन की लेकिम ना तो चोरों का पता चला और ना ही चोरी हुए माल का | दुकानदार सूरज कुमार ने बताया कि उसके दुकान से 12 किग्रा अदरख ,15 किग्रा लहसुन , 8 किग्रा मिर्च लगभग 2 हजार लागत की सब्जी चोरी हो गयी ,सामने के दुकानदार मकसूदन ने बताया कि उसके दुकान से 1 बोरा प्याज ,20 किग्रा कंदा ,5 किलो आदि व 10 किलो हरा मिर्च कुल 3000 लागत की सब्जी चोरी हो गई , वहीं सब्जी विक्रेता कृष्ण कुमार ने बताया कि उसके दुकान से 6 किलो लहसुन , 8 किलो अदरख समेत 3 सौ रुपये नकद चोरी हो गई| दुकानदारों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार चोरों ने चोरी को अंजाम दिया लेकिन चोर पकड़े नही जा पा रहे हैं उन्होंने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कर मंडी में रात्रि में पुलिस कर्मियों की नियमित ड्यूटी लगाने के साथ शातिर चोरों को पकड़े जाने की मांग उठाई है |
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित