सोनभद्र (अरविंद दूबे) – पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं मे दिनांक 09.10.2023 को उ0नि0 मिट्ठू प्रसाद मय हे0का0 ओम प्रकाश यादव के थाना स्थानीय से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व सोसल मीडिया पर वायरल फोटो विडियो की जांच व आरोपी की तलाश में घुवास नहर पुलिया के यहां मौजूद थे कि जरिये मुखवीर खास सूचना मिली की जिस सोसल मिडिया पर वायरल तमंचे के साथ वायरल आई0डी0 व्यक्ति की तलाश आप लोग कर रहे है । वह व्यक्ति विंध्य सोन इण्टर कालेज सजौर मोड़ के पास कही जाने के फिराक में सवारी का इन्तजार कर रहा है। अभी भी उसके पास अवैध असलहा है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 मय हमराह व मुखवीर को साथ लेकर मुखवीर के द्वारा बताये गये स्थान की तरफ पहुंचे कि इण्टर कालेज मोड़ से करीब 100 मीटर पहले सड़क की वायी पटरी पर खड़े व्यक्ति की तरफ इशारा करके बताया की यही वह व्यक्ति है और मुखवीर मौके से हट बढ़ गया । पुलिस वाले मोटर साइकिल से एक एक उसके पास जाकर रूके की पुलिस वालो को देख कर पीछे मुड़कर भागा कि पुलिस वाले उक्त व्यक्ति को लगभग 25-30 कदम जाते जाते पकड़ लिये । पकड़े गये व्यक्तियों से भागने का कारण पूछते हुए नाम पता पुछा गया तो अपना नाम मो0 इस्माइल पुत्र मो0 अकबर नि0 पकरी (कोलान बस्ती) थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष बताया तथा भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब मेरे पास एक देशी तमंचा है। जिस कारण आप लोगों को देख कर भागना चाहा कि आप लोगों ने पकड़ लिया गया। नियमानुसार गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना राबर्ट्सगंज मे मु0अ0सं0-584/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी/बरामदगी का विवरण निम्नवत् है-
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/समय-
दिनांक 09.10.2023 समय 09.15 बजे सुबह मे स्थान विन्धय सोन इण्टर कालेज सजौर मोड़ के पास थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तारी का विवरण-
- मो0 इस्माइल पुत्र मो0 अकबर नि0 पकरी (कोलान बस्ती) थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष
पूछताछ विवरण- साहब मेरे सोशल मिडिया के फेसबुक एकाउंट की आई0डी0 पर अवैध तमंचे का प्रदर्शन का विडियो वायरल है । साहब मै अक्सर अपने पास अवैध तमंचा रखकर सोशल मीडिया के फेसबुक एकाउंट पर फोटो/विडियो स्टेट्स लगाता हूं । साहब मुझसे गलती हो गयी है माफ कर दीजिए ।
बरामदगी का विवरण-
- अभियुक्त मो0 इस्माइल उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 मिठ्ठू प्रसाद थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
- मु0आरक्षी ओमप्रकाश यादव थाना रा0गंज ,जनपद सोनभद्र ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित