रिपोर्ट (अरविंद दूबे)
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव को लेकर तरीकों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई। मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने आज मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। जहां मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना व मिजोरम में पिछली बार की तरह इस बार भी एक चरण में चुनाव होंगे। तो वहीं केवल छत्तीसगढ़ का चुनाव दो चरणों में कराया जाएगा। मध्य प्रदेश 230, राजस्थान 200, तेलंगाना 119, छत्तीसगढ़ 90 व मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। भारतीय निर्वाचन आयोग के चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने सभी 5 राज्यों का दौरा किया और सभी राज्यों की राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की। सरकारी एजेंसियों, व राज्य सरकारों के साथ बैठकें कीं जा चुकी है। हमने राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात किया, इसमें उनका सुझाव व फीडबैक लिए हैं। मिजोरम में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को होगा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर व 17 नवंबर को दो चरणों में होगा। वहीं मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर को होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा।
जाने कब होगी मतगणना
देश के पांचों राज्यों में 679 विधानसभा सीटें हैं। अगर मतदाता पर गौर करें तो 1 लाख 77 हजार वोटिग स्टेशन बनाए गए है। इस बार 60 लाख नए वोटर पहली बार वोट डालने जा रहे हैं। पांच राज्यों में 2,900 से ज्यादा पोलिंग स्टेशन पर युवा अधिकारी कमान संभालेंगे। मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना व मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों को मिलाया जाए तो कुल सीटें 679 होंगी। इस समय मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं। इन सभी को मिलाया जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। छत्तीसगढ़ में बज गया चुनावी बिगुल, 2 चरणों में मतदान होगा। वही चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। ऐलान होने के बाद प्रशासनिक अमला ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित