सोनभद्र( अरविंद दूबे,गिरीश तिवारी) –
उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान के माध्यम से जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा युवाओं को स्वरोजगार देने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत सरकार की मंशा के बिल्कुल विपरीत सोनभद्र में दिखाई दे रही है।
इस क्रम में शोध संस्थान द्वारा मार्च 2023 में सोनभद्र में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल लोहार ट्रेड के युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ काम करने हेतु आरी, बसूला, हेक्सा ब्लेड, फ्रेम, हथौड़ा, छेनी तो विभाग द्वारा दिया गया लेकिन प्रशिक्षण प्राप्त दर्जनों युवाओं को टूल किट में शामिल मुख्य सामान वेल्डिंग मशीन, हैंड ब्लोवर बाद में देने का आश्वासन दिया गया। जो कि छः महीने से अधिक समय बीत जाने पर भी शेष टूल किट का सामना ना मिलने से परेशान लोहार ट्रेड से प्रशिक्षण प्राप्त युवा सुरेश विश्वकर्मा, रामस्वरूप विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, चंदन कुमार सोमवार को उपायुक्त, उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र से मुलाकात कर पत्रक सौंपने पहुंचे तो उपायुक्त महोदय द्वारा युवाओं से पत्र लेने से इंकार कर दिया गया और उनके लिपिक द्वारा भी रिसीव करने से मना कर दिया गया।
मामले की जानकारी लोहार ट्रेड से प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों ने पूर्वांचल नव निर्माण मंच के नेता गिरीश पाण्डेय को दी तो उन्होंने ने उपायुक्त महोदय से जब बात किया तो उपायुक्त द्वारा बताया गया कि टूल किट में शामिल शेष सामग्री के लिए संयुक्त आयुक्त, उद्योग को कयी बार पत्र लिखकर मांग किया गया है लेकिन अभी तक शासन द्वारा सामान उपलब्ध नहीं कराया जा सका है साथ ही आश्वासन दिया कि आते ही बुलाकर दिया जायेगा।
पूर्वांचल नव निर्माण मंच के नेता गिरीश पाण्डेय ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यानाकर्षण कराते हुए मांग किया है कि सभी ट्रेड से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को मिलने वाले टूलटिप की उपलब्धता स्वयं की निगरानी में कराना सुनिश्चित करें। कहीं ऐसा न हो जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सिर्फ फाइलों में सिमटकर रह जाये।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित