एएनएम,आशासंगिनियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

Share

घोरावल(राजेंद्र मानव) -घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में बृहस्पतिवार को एएनएम, आशासंगिनी एवं आइसीडीएस के सुपरवाइजरों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रशिक्षक के रूप में बीपीएम प्रशांत दुबे, बीसीपीएम अखिलेश कुमार सिंह,आभा पटेल एवं ममता ने प्रशिक्षण दिया।बीपीएम प्रशांत दुबे ने बताया कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के क्षेत्र का एकीकरण किए जाने हेतु सभी लोगों को चार्ट पेपर व प्रोजेक्टर के माध्यम से अभ्यास कार्य कराया गया।बताया कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के क्षेत्र अलग अलग होने से विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्यवन में समस्या होती है। इसके समाधान और समुचित समन्वय के लिए दोनों के कार्य क्षेत्र का एकीकरण किया गया है। अब दोनों का कार्य क्षेत्र समान होगा। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में आसानी होगी और लाभार्थियों को सुविधा होगी।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *