सिंगरौली में शातिर हिरोईन तस्कर गिरफ्तार सोनभद्र सहित यहां से जुड़ें हैं तार

Share

सिंगरौली :(गिरीश तिवारी) -यूपी के प्रयागराज से चार पहिया वाहन मेें 60 लाख रुपए की स्मैक (हेरोइन) लेकर जिले में बिक्री करने के लिए आ रहे तीन अंतरराज्यीय तस्करों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। जबकि चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार है। बीजपुर के रास्ते तस्करों ने जिले में प्रवेश किया है। जहां रेण नदी ओरगाई पुल पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। वाहन की तलाशी लेने पर तस्करों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए नकदी बरामद हुआ और उनके मोबाइल फोन सहित तौल करने वाली छोटी मशीन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।एसपी मो. यूसुफ कुरैशी ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि वाहन क्रमांक यूपी 64 एक्यू 5062 में उत्तरप्रदेश प्रयागराज से होकर ओबरा डाला होते हुए बीजपुर के रास्ते तस्कर जिले में आने वाले हैं। सूचना पर कोतवाली टीआइ सुधेश तिवारी सहित पुलिस टीम ने ओरगाई पुल के दोनों छोर पर घेराबंदी कर लिया। शुक्रवार की तडक़े सुबह करीब चार बजे चार पहिया वाहन पुल के समीप पहुंचने लगा तो पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया।
मौके से आरोपी आदित्य रंजन पिता विजय रंजन उम्र 28 वर्ष, संदीप शर्मा पिता स्व. श्याम मोहन शर्मा दोनों निवासी डाला थाना चोपन जिला सोनभद्र यूपी, दिलीप पाण्डेय पिता राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम तिखोर थाना लालगंज जिला मिर्जापुर यूपी को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि वाहन चालक राजवीर पाण्डेय उर्फ चुण्डी निवासी प्रयागराज हाल पता बनारस अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।वाहन में तलाशी ली गई तो 60 लाख रुपए की 500 ग्राम स्मैक व डेढ़ लाख रुपए नकदी बरामद हुआ है। साथ ही चार पहिया वाहन सहित तस्करों के मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन के रिमांड पर लिया है। खुलासा के दौरान एएसपी शिव कुमार वर्मा व सीएसपी पीएस परस्ते मौजूद थे।

लंबे समय से तस्करी में लिप्त थे आरोपी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मादक पदार्थ स्मैक प्रयागराज उत्तरप्रदेश से खरीदकर बिक्री करने के लिए वैढऩ आ रहे थे। वैढऩ में स्मैक की खेप किसे देना था। इसकी जानकारी फरार आरोपी राजवीर पाण्डेय के पास थी। आरोपियों ने बताया कि स्मैक तस्करी के कारोबार में सभी लोग लंबे समय से लिप्त हैं। कई सालों से वैढऩ, शक्तिनगर, अनपरा, बीजपुर सहित अन्य स्थानों पर स्मैक की सप्लाई करने का कारोबार रहे थे।
चार लोगों का समूह बनाकर करते थे तस्करी
सप्लाई करने के संबंध में आरोपियों ने बताया कि योजना अनुसार स्मैक खरीदने वाली पार्टी को अपने वाहन में बैठाकर सूनसान जगह पर ले जाते थे। जहां पैसा बराबर होने पर हमारे ग्रुप का एक सदस्य बाइक से सामने वाली पार्टी को स्मैक की डिलीवरी कर देता था। यह काम तीन-चार लडक़ों का समूह बनाकर किया जाता था। आपस में एक दूसरे से काल कॉफ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहते थे। जैसे ही किसी प्रकार का संदेह होता था तत्काल सप्लाई कैंसिल कर देते थे।
पूर्व में यूपी पुलिस ने स्मैक के साथ पकड़ा है
फरार आरोपी शातिर किस्म का है। जिसके खिलाफ उत्तरप्रदेश के कई जिलों के थानों में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं। पूर्व में भी फरारशुदा आरोपी से यूपी पुलिस ने 500 ग्राम स्मैक बरामद किया है। यहां भी तस्करी के लिए स्मैक की खेप लेकर आया शातिर आरोपी ने अंधेरा होने के कारण मौके से फरार होने में सफल रहा। हालांकि कोतवाली पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम को रवाना किया है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *