• हर घर नल से जल योजना का कार्य कर रही एल.एण्ड.टी कम्पनी के विरुध्द एफआईआर दर्ज कराने की मांग।
अनपरा/सोनभद्र:(गिरीश तिवारी)- नगर पंचायत अनपरा के वार्ड संख्याः-7 (नेहरु नगर) से सभासद व मण्डल अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राकेश बैसवार ने नगर पंचायत अनपरा मे हर घर नल से जल(जल जीवन मीशन) का कार्य कर रही एल.एण्ड.टी कम्पनी द्वारा शुध्द पेयजल आपुर्ति हेतु पाईप लाईन बिछाने के उपरान्त गड्ढो को खोदकर व सडको की खुदाई कर छोड दिये जाने के बाबत् जिलाधिकारी-सोनभद्र को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई है।
पत्र मे बताया गया है कि जिलाधिकारी-सोनभद्र द्वारा पुर्व मे कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक के दरम्यान पाईप लाईन आधारित पेयजल परियोजना के निर्माण हेतु सडक पर खुदाई कर गड्ढो को छोड दिये जाने तथा क्षतिग्रस्त सडको की मरम्मत कार्य के नाम पर खानापुर्ति करने वाले कार्यकारी एजेंसियो के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था परन्तु नगर पंचायत अनपरा मे हर घर नल से जल(जल जीवन मीशन) का कार्य कर रही एल. एण्ड.टी कम्पनी द्वारा पाईप लाईन बिछाये जाने हेतु सडको को क्षतिग्रस्त किये जाने तथा खोदे गये गड्ढो को उसी प्रकार छोड दिये जाने के उपरान्त भी नोडल अधिकारी(नमामि गंगे)/अपर जिलाधिकारी-सोनभद्र व अधिशासी अधिकारी(नगर पंचायत अनपरा) द्वारा कार्यकारी एल. एण्ड.टी कम्पनी के विरुध्द कोई कार्यवाही नही की जा रही है तथा उन्होने कार्यकारी एल.एण्ड.टी कम्पनी को एक सप्ताह के भीतर क्षतिग्रस्त किये गये सडको की मरम्मत करने का निर्देश दिये जाने तथा मरम्मत नही कराने की दशा मे कार्यकारी एल.एण्ड.टी कम्पनी के विरुध्द एफ.आई.आर दर्ज कराने की मांग की है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित