पुण्यतिथि के अवसर पर 7 फीट की रानी दुर्गावती एवं जय बड़ा देव की मूर्ति प्रतिमा भी स्थापित की गई।
दुद्धी सोनभद्र(रवि सिंह) – दुद्धी नगर से सेट गांव मल्देवा में महारानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर आज शनिवार को पारी कुपार लिंगो गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम की पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस शुभ अवसर पर महारानी दुर्गावती स्मारक स्थल लगभग 7 फीट की वीरांगना रानी दुर्गावती की भव्य मूर्ति स्थापित की गई ,वही स्मारक स्थल के बाहर जय बड़ा देव की प्रतिमा पूरे गोंडी रीति रिवाज से आराध्या जय बड़ा देव की असीम सेवा जौहर से बावगढ़, संतावन परगना के देवी देवताओं का आवाहन कर स्थापना किया गया , जिसमें समाज के गोंडी धर्माचार्यो के द्वारा विधि विधान से दोनों ही प्रतिमाओं की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए स्थापना किया गया ।कार्यक्रम के संयोजक फौजदार परस्ते सिंह ने बताया कि आदिवासी समाज हमेशा से संघर्षील रहा है अपने संघर्ष के बदौलत अपनी भाषा व रीति रिवाज के बल पर अपनी पहचान आदिवासियों ने बनाया है ,जिनके पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर महारानी दुर्गावती एवं जय बड़ा देव की प्रतिमा स्मारक स्थल पर स्थापित की गई है, और यह स्थापना कार्य समाज के सहयोग से किया गया है ।इसमें किसी भी जनप्रतिनिधि का सहयोग नहीं रहा इसे हम दुर्भाग्य समझे या सौभाग्य की जनपद में हमारे गोंडी समाज के मंत्री विधायक व अन्य उच्च पदों पर लोग आसीन हैं। लेकिन अपने समाज के उत्थान के बारे में शायद ही कोई सोचता है ।यदि उनकी सोच होती तो आज इस स्मारक स्थल पर गोंडी समाज के महान लोगों एवं जय बड़ा देव की प्रतिमा स्थापना में जरूर सहयोग मिलता लेकिन चुनाव के दरमियान यही हमारे जनप्रतिनिधि दरवाजे पर वोट मांगने आते हैं और झूटी दिलासा समाज को दे जाते हैं। संरक्षक रामशरण सिंह उरेती सह संस्थापक लक्ष्मत देवी व संजय सिंह ,विकास सिंह एवं अध्यक्षता रामनाथ श्याम राम लाल अनिल सिंह पोया, धर्माचार्य राजेंद्र एडवोकेट ,के द्वारा किया गया। वही वाराणसी के समाज सेवी संजय गौड़ की माता जी के मृत्यु उपरांत मृत आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दिया गया। इस मौके पर गुलाब सिंह,असर्फी सिंह ,विजय सिंह ,रमेश सिंह रामदेव रामकिशन पवन देवी कौशल्या हीरामनी जिरमन देवी बंसराज सिंह हरिकिशन फुल बस ,प्रमिला सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित