चोपन, सोनभद्र(गिरीश तिवारी)
बुधवार को सरस्वती शिशु मन्दिर चोपन में विद्यालय द्वारा चयनित स्कूली बच्चों के बीच प्रयास सामाजिक सेवा समिति ने नि:शुल्क स्वेटर वितरित किये। ठंड के शुरुआती दौर में स्वेटर पाकर बच्चों के मासूम चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद की माटी के गौरव वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव एवं अन्य अतिथि गणों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने मनोहारी कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर अतिथियों का स्वागत किया।
जमीनी स्तर पर प्रयास सामाजिक सेवा समिति द्वारा छोटे छोटे स्तर पर किये जा रहे सेवा कार्यो को सराहनीय बताते हुए मुख्य अतिथि नरेंद्र नीरव ने कहा कि हम अपनी माटी, समाज से जो कुछ लेते हैं वो हमपर एक कर्ज है जिसे हम समाज में जरुरत मन्द लोगों की सेवा करके ही चुका सकते हैं।
प्रयास के अध्यक्ष अजय भाटिया ने प्रयास के सेवा कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि प्रयास अब प्रदेश स्तर पर विस्तारित होने की दिशा में अग्रसर है। महामंत्री संजय जैन ने मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के साथ ही उपस्थित अन्य अतिथियों अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष नन्द किशोर अग्रवाल, लायंस के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन समाजसेवी वृजेश तिवारी जूली, आदर्श प्रेस क्लब चोपन के अध्यक्ष संतोष मिश्रा, वरिष्ठ समाज सेवी प्रदीप अग्रवाल,सामाजिक साथी संदीप अग्रवाल, धर्मेन्द्र जायसवाल आदि ने विद्यालय द्वारा चयनित जरुरत मंद बच्चों को स्वेटर एवं परिचारिका जी को कम्बल प्रदान किये। ठंड के शुरुआती दौर में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय भाटिया एवं संचालन और आभार ज्ञापन प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जी ने किया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित