दुद्धी(रवि सिंह) -नगर पंचायत प्रशासन द्वारा मीट व मुर्गा कारोबारियों को शनिवार को नगर पंचायत प्रसाशन द्वारा तीन दिवस के भीतर सड़क की पटरियों से दुकान हटाने के नोटिस थमाते ही क़स्बे की मीट कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है | रविवार को सकते में आये मीट कारोबारियों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर समस्या के समाधान का मांग उठाया है |प्रदर्शन करते हुए कहा कि हम सब मीट मछली व मुर्गा कारोबारी विगत कई वर्षों से मलदेवा मार्ग के किनारे पटरियों पर दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं | इससे पूर्व वे मुख्य बाजार के मछली गली में अपनी दुकान लगाते थे ,तब नगर पंचायत प्रशासन द्वारा वहां से हटवा कर सब्जी मंडी के पास मीट व मछली विक्रेताओं के लिए स्थान दिया था |यहाँ तकरीबन 5 वर्षों तक दुकान लगाया ,अब यहां से भी हटाने का नोटिस नगर पंचायत प्रसाशन द्वारा थमा दिया गया ,अब हम दुकानदार कहा जाएंगे इसको लेकर कुछ नही बताया जा रहा ,नगर पंचायत प्रशासन के इस रवैये से उनके सामने रोजी रोटी की संकट उत्पन्न हो जाएगी | उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर मीट व मुर्गा कारोबारियों को कारोबार करने के लिए स्थायी स्थान दिलाये जाने की मांग उठाई है |
इस मौके पर मीट कारोबारी इकबाल कुरेसी ,सेराज कुरेसी ,मेराज कुरेसी , चिंटू कुरेसी , कलाम, खलील, शकीर, अरशद उर्फ कल्लू मुर्गा कारोबारी अरमान ,नजिर ,गोल्डन , लक्ष्मण ,गुड्डू, रामविलास,मछली विक्रेता संजय ,जलाल , बबलू ,साकर खलीफा मौजूद रहें|
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित