(दुद्धी /सोनभद्र) मंगलवार को सीएचसी अस्पताल के बहिरंग रोगी विभाग ,सहित प्रशासनिक भवन मैं तैनात स्वास्थ्य कर्मी नदारत रहे वही मरीज परेशान ,कई जांचों से मरीज रहे वंचित इस दौरान जब अस्पताल की पड़ताल की गई तो देखा गया कि प्रशासनिक भवन के कार्यालय में तैनात कर्मी सहित बहिरंग भवन में चिकित्सक को छोड़कर सभी जांच भावनाओं कोई भी जांच करता स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं मिला जब लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बगल के खेल मैदान में स्वास्थ्य विभाग बनाम शिक्षा विभाग के बीच मैत्रीपूर्ण मैच खेला जा रहा है। उसी में सभी स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सक को छोड़कर सभी अन्य विभागों के स्वास्थ्यकर्मी क्रिकेट टूर्नामेंट में जोर आजमाइश आजमा रहे है। और दर्शकों का मनमोहने में जुटे हुए थे, जबकि अस्पताल सुबह 9:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक संचालित होना है ।जिसमें दुद्धी तहसील क्षेत्र के लगभग 40 से 50 किलोमीटर दूर रहने वाले आदिवासी ग्रामीण अंचल के महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग इलाज कराने आए हुए थे और उपचार के लिए घंटो अस्पताल में इंतजार कर बैरंग वापस हुए ,प्रबुद्धजनों का कहना है कि मैत्रीपूर्ण मैच में शामिल स्वास्थ्यकर्मी छुट्टी पर थे या मनमाने तौर पर अनुपस्थित थे इसकी जांच जरूर होनी चाहिए ,इन्हें मैच खेलने का आदेश विभागीय मिला था या मनमाने तौर पर इन्होंने मैच में भाग लिया |उधर शिक्षा विभाग के भी जिन लोगों ने मैच खेला वे विद्यालय से लीगल छुट्टी पर रहे या मनमाने तौर पर यह भी जांच का विषय है | लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर मामले की जांच कर लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है|
Author Profile
![Public Bharat News](https://publicbharatnews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-08-11-at-10.21.12-PM6.jpeg)
Latest entries
सम्पादकीयFebruary 9, 2025संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत
Breaking_NewsFebruary 9, 2025अनियंत्रित होकर पलटी कार,5 घायल
Breaking_NewsFebruary 9, 2025दर्दनाक : सोनभद्र में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त 4 की मौत 6 घायल
सम्पादकीयFebruary 8, 2025पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन चुर्क में परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-