संवाददाता -मनीष कुमार
मनमाने नाली खुदाई के बाद घरों में नगरवासी हुए बंद
रहवासियों के विरोध बवाल के बाद जेसीबी व ट्रेक्टर लेकर हुआ फरार।
दुद्धी| स्थानीय पंचायत के राममनगर वार्ड नंबर 10 पूर्वी से लेकर रेंज ऑफिस की दूसरी तरफ नाली निर्माण का कार्य नगर पंचायत दुद्धी के ठेकेदारों द्वारा एकाएक कराया जा रहा है,जिससे नगर वासियों के घर की पानी सप्लाई व नाले की पाइप सहित अन्य निर्माण कराए गए कार्यो पर एकाएक बुलडोजर चलने को लेकर नाराजगी देखी जा रही है, वही मानक विपरीत बगैर मजदूर जेसीबी से काम कराए जाने से लोगों में गहरी नाराजगी व्यक्त की जा रही है।शुक्रवार को कार्य के दौरान दुद्धी नगर पंचायत के कई वार्ड के सभासद भी मौके पर मौजूद रहे लेकिन किसी ने सही से कार्य होने की बात नहीं कही , वहीं कलावती देवी के घर के सामने एक मीटर की जगह चार मीटर जेसीबी से बेतरतीब खुदाई कर भारत संचार निगम के द्वारा लगाई गई केबल भी कट गई है|मनमाना खुदाई कार्य देख नगर वासियों की मोके पर भीड़ लग गई लोगों के विरोध के बाद काम भी रुक गया |नगरवासियों का कहना है कि एकाएक नाली निर्माण का कार्य करने को लेकर जेसीबी से खुदाई की जा रही है। जिसकी सूचना नगरवासियों को पहले दी जाने चाहिए थी ,जिससे वह अपने घर के लगे संडास व गंदे पानी के लिए लगे पाइप को सुरक्षित कर लेते और कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती, लेकिन एकाएक जेसीबी से कार्य करने के दौरान सभी नगरवासी अपने घरों के अंदर ही पैक हो जा रहे हैं जिससे छोटे-छोटे बच्चे वह अन्य लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है ,इस दौरान मौके पर संबंधित कार्य के ठेकेदार व जेई मौजूद नहीं रहे ,लोगों का कहना है कि जेई दुद्धी नगर में हो रहे सभी कार्यों को देखने भी नही आते अपने घर बैठे ही एमबी कर देते है | इस मौके पर भोला जोहरी पवन कुमार अजीत कुमार ,संजय कुमार कलावती देवी ,रवि सिंह, सपना तिवारी सरोज तिवारी, शिवाकांत तिवारी, विष्णु त्यागी अनुज जौहरी ,साहित्य दर्जनों नगर वासी वी कई वार्डों के सभासगण मौके पर मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित