संवाददाता -मनीष कुमार
सोनभद्र-हाथीनाला थाना अंतर्गत विकास खण्ड -दुद्धी के ग्रामपंचायत खोखा में इन दिनों नदी की धारा को बड़ी मशीनों के सहारे एकतरफा कर नदी के दूसरे सिरे तक किया जा रहा अवैध खनन राष्ट्रीय राज मार्ग हाथीनाला से दुद्धी के जंगलों से लगभग 14 किलोमीटर जंगल मे स्थित खोखा बालू साइड इन दिनों चर्चा की सुर्खियों में है। जहां खननं करता रात दिन मानक कोबतख पर रख कर खननं करने में मशगूल है। वही बड़ी पत्रकारों के पहुंचते ही खननं माफियाओं के मशीने नदी में खड़ी दिखी व पोकलेन मशीन चालक मशीन बन्द कर फरार हो गए। क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। जंगल बीच खननं की वजह से वन विभाग व खननं आँख बंद कर खननं कर्ताओ के क्रियाकलाप में संलिप्त है आज जनपद के हाथीनाला पिकनिक स्पॉट पर कमिश्नर कर दौरे होने के बाद भी कनहर नदी में मशीने हुंकार भरती रही। जिसका प्रशासन जानते हुए भी अनजान बने रहे। जबकि कमिश्नर के आगमन से जनपद के जिम्मेदार अधिकार की तादात लंबे समय से भगवान को मनाते रहे कि कमिश्नर साहब का अचानक दौरा न हो जाय। जंगल मे होने के नाते अधिकारी में बेखौफ बालू माफियाओं के साइड जाना उचित नही समझे। इस सम्बंध में खननं कर्ताओ के गुर्गे मैनेज करने में लगे रहे। वही ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ियों के आने जाने से उड़ रहा धूल जान जीवन त्रस्त कर रक्खा है। ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी को आये दिन बालू खनन कर्ताओ द्वारा बताया जाता है कि किसी प्रकार का बवाल करोगे तो तुम लोग रह नाही पाओगे । गरीब आदिवासी आखिर करे भी तो क्या करें।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित