रिपोर्ट(संजय सिंह)
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र सहजन खुर्द गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी, मामला की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकार समेत पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुड़ गए। बताया गया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के सहजन खुर्द गांव में आज रात में कलयुगी बेटे ने किसी बात से नाराज होकर अपने पिता के सर पर डंडे से वार कर दिया चोट सर में लगने के कारण पिता की मौत हो गई। घटना के बाद मौके से पुत्र फरार हो गया, चीज पुकार के बाद गांव में हड़कंप मर गया, इसकी जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस को हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुड़ गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिता शराब पीकर घर आया जो किराए के मकान में रहता था अत्यधिक शराब पीने के कारण पिता पुत्र में कुछ कहा सुनी हो गई, इसके बाद पुत्र ने दंड से पिता के सर पर वार कर दिया जिसके कारण सर में चोट लगने से पिता की मौत हो गई। बताया गया कि चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सहिजन खुर्द गांव में रामराज पुत्र बैगा उम्र 50 वर्ष निवासी भिक्खमपुर थाना रामपुर बरकोनिया जो सहिजन खुर्द में किराए के मकान पर रहकर लोढ़ी हॉस्पिटल के बन रहे ट्रामा सेंटर में मजदूरी का काम कर रहा था रात में शराब के नशे में पिता पुत्र में झगड़ा हो गया जहां पुत्र ने लकड़ी के फट्टे से पिता के सर पर वार कर दिया जिससे पिता की मौत हो गई। मौत के बाद पिता को कमरे में बंद कर आरोपी भाग गया। परिवार वालों के कहने के अनुसार बेटा संतोष दिमाग से अर्ध पागल भी है घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना सुबह दी तब पुलिस पहुंचकर मकान का ताला तोड़ी जहां रामराज की मौत हो चुकी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना को लेकर कह दी यह बात
सदर कोतवाली क्षेत्र के सहजन खुर्द गांव में आज सुबह उसे समय हड़कंप मच गया जब किराए के मकान में निवास कर रहे 48 वर्षीय व्यक्ति को उसके ही बेटे ने डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप गया घटना की जानकारी जैसे ही सदर कोतवाली पुलिस की हुई तो दलबल के साथ प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मौके पर जा पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। उधर इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकार राहुल पांडेय व अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह भी मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात में पिता अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया था और घर आने के बाद पिता पुत्र में किसी बात को लेकर कहा सुनी शुरू हो गई, दोनों में कहां सुनी इतना बढ़ गई की पुत्र ने अपने पिता के ऊपर डंडे से सर पर वार कर दिया जिसके चलते सर पर अधिक चोट लगने के कारण पिता की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अभी-अभी गिरफ्तारी नहीं है उसके लिए प्रयास किया जा रहा है।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयJuly 16, 2025भारत राष्ट्र सेवा ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिखाई ज़मीनी प्रतिबद्धता — गौ सेवा करते हुए रिफ्लेक्टर कॉलर बांधकर शुरू किया जीवनरक्षक अभियान
उत्तर प्रदेशJuly 14, 2025सावन के पहले सोमवार को पंचमुखी महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Breaking_NewsJuly 13, 2025मनबढ़ो ने युवक पर किया जानलेवा हमला, गंभीर
उत्तर प्रदेशJuly 13, 2025कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नन्दी का पंचमुखी महादेव मंदिर मे मना पुर्नजन्म महोत्सव