वाराणसी व गोरखपुर के घटना की हो न्यायिक जाँच, कांग्रेस

Share

सोनभद्र: सदर विकास खंड के उरमौरा में स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2 नवंबर 2023 को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी टॉपर छात्र के साथ भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारीयो द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया। जिसके लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री माननीय अजय राय जी ने 3 दिसंबर को प्रेस के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रशासन को बता दिया था कि उक्त घटना में भाजपा के लोग शामिल हैं किंतु राजनीतिक विद्वेष से अजय राय जी पर लंका थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया । यह सब सिर्फ उस समय हो रहे मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के चुनाव के मद्देनजर किया गया कि इनकी पोल जनता के सामने न खुल पाए। आरोप है कि एक तरफ जहां बीजेपी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है वहीं उनके संगठन के लोग बेटियों पर अत्याचार और बलात्कार जैसी घटनायो को अंजाम देते हैं । वही एक दूसरी घटना गोरखपुर में क्षेत्र की है राजनीतिक प्रतिद्वंदी के कारण ही विनोद उपाध्याय की सुल्तानपुर में पुलिस एनकाउंटर में हत्या कर दी जाती है। उपरोक्त दोनों घटनाएं अत्यंत निंदनीय है। हत्या ,लूट, बलात्कार, महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार यहां पर हो रही घटनाओं में 15% का इजाफा हुआ है। हम कांग्रेस पार्टी के लोग उपरोक्त घटनाओं की न्यायिक जांच की मांग करते हैं और इसी संदर्भ में 10 जनवरी 2024 को जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय को जिलाधिकारी सोनभद्र के माध्यम से ज्ञापन भी देने का कार्यक्रम तय किया गया है। प्रेस वार्ता में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं चंदौली के प्रभारी इंजीनियर कुमार पासवान पूर्व सचिव कमलेश ओझा कार्यवाहक अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य हाजी फरीद अहमद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव बृजेश तिवारी शहर कांग्रेस कमेटी के विशिष्ट कुमार विमल चौबे मौजूद रहे ।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *