सोनभद्र(रवि सिंह) -विंढमगंज में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेल रोको संघर्ष समिति के बैनर तले तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर भारतीय इंटर कॉलेज पर जोरदार धरना व प्रदर्शन किया गया। धरना व।प्रदर्शन में पूर्व विधायक हरी राम चेरो व भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता भी शमिल हुए। प्रर्दशन के दौरान संघर्ष समिति ने सरकार से ट्रेनों के ठहराव की माग करते हुए जमकर रेल प्रशाशन के खिलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए जल्द मांगो को पुरा करने की बात कही। वही भाजपा जिलाध्यक्ष के आश्वासन पर स्थानीय लोगों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ,बता दें कि विढमगंज रेलवे स्टेशन पर सिंगरौली पटना एक्सप्रेस , रांची चोपन एक्सप्रेस व स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस की ठहराव को लेकर बीते 2 साल से यहां के लोग माँग रहे थे । 13 दिसंबर2023 को रेल रोको संघर्ष समिति के लोगों के द्वारा एकदिवसीय सांकेतिक धरने के बाद रेलवे प्रशासन समेत जन प्रतिनिधियों को पत्र के माध्यम से यह अवगत कराया गया था। 09 जनवरी तक इन ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ तो आगामी 10 जनवरी को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। जिसमे क्षेत्र के दर्जनों गांव से हजारों की संख्या में ग्रामीण आंदोलन में भाग लेकर रेल चक्का जाम करेंगे,वही आज सुबह से रेल रोको संघर्ष समिति के लोगों ने विंढमगंज बाजार में जोरदार नारे के साथ नगर में भ्रमण करते हुए भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान पर एकत्रित होकर प्रदर्शन और जमकर रेलवे विभाग के खिलाफ़ नारबाजी करने लगे। लगभग 2:00 बजे पहुंचे भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, सांसद पकौड़ी कोल के प्रतिनिधि वेद, कुलदीप व रेलवे के अधिकारी सुरेश राय ने आंदोलनकारी को समझाने का काम किया पर लोग नही माने। सांसद प्रतिनिधि वेद ने कहा कि आगामी 31 जनवरी तक पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का ठहराव हो जाएगा। इस आश्वासन पर एकत्रित हुए हजारों लोगों तब जाकर शांत हुए।वही मौके पर पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष नंद लाल गुप्ता स्थानीय लोगों का आक्रोश शांत कराते हुए ज्ञापन लिया,भाजपा जिलाध्यक्ष नंद लाल गुप्ता ने कहा कि हम आपकी समस्याओं से पूर्व में भी रूबरू है। मैं आपको पूरा आश्वासन देता हूं कि संघर्ष समिति के द्वारा नामित पांच लोग के साथ में खुद दिल्ली रेलवे बोर्ड में जाकर आपके मांगों को पूरा करने का काम करूंगा।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित