सोनभद्र : कनहर नदी तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर लगा भव्य मेला

Share

दुद्धी/सोनभद्र (रवि सिंह) –दुद्धी तहसील क्षेत्र के कनहर नदी एवं ठेमा नदी के तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन हुआ, जिसमें सुबह से ही कनहर नदी में आस्था की डुबकी लोगों ने लगाकर सूर्य देव को याद करते हुए, काला तिल ,चावल, दाल एवं मुद्रा के मिश्रण को स्पर्श करते हुए दही चूड़ा लाई एवं मीठे गुड़ के मिष्ठानों को ग्रहण करते हैं। वही कनहर नदी तट पर जगह-जगह खिचड़ा बनाकर एक दूसरे को वितरण किया और अपने परिवारजनों संघ नदी तट पर बैठकर लोगो ने मकर संक्रांति मेले का आनंद लिया, वहीं मेले में लगभग तीन से चार हजार लोगों की भीड़ देखने को मिली, इस आस्था के पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर कनहर नदी तट पर ऐतिहासिक भीड़ हर वर्ष उमडती है ।जिसमें दुद्धी तहसील क्षेत्र के दुद्धी नगर व पतरिहा, हीराचक ,जाबर खजूरी ,फुलवार ,महुली, विंढमगंज कोरगी, डुमरा पोलवा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण व झारखंड छत्तीसगढ़ यहां तक की मध्य प्रदेश के भी लोग इस मेले में अपने परिवार जनों के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार मनाने आते हैं, और मेले का लुफ्त लेकर चले जाते हैं। वहीं मेले में अत्यधिक भीड़ के सुरक्षा हेतु दुद्धी कोतवाली एवं विंधमगंज सहित दुद्धी सर्कल के अंतर्गत आने वाले सभी थानो से पुरूष/महिला पुलिस व मय पीएसी बल कनहर पुल के दोनों तरफ व मेले में जगह जगह सुरक्षा के दृष्टिगत मौजूद रहे,जिससे किसी प्रकार की असुरक्षा लोगों को महसूस ना हो और किसी भी समस्या को लेकर तत्काल उनकी मदद प्रशासन के द्वारा की जा सके। वहीं मेले में बच्चों के खिलौने चार्ट चोला बादाम पिज़्ज़ा मिष्ठान की दुकान, शाहिद गब्बर की दुकान जगह-जगह लगी हुई थी और मेले में लोगो ने खरीदारी किया, मकर संक्रांति मेले में बच्चे युवा भी पतंग उड़ाते दिखे

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *