सोनभद्र : पशु क्रूरता के आरोप में तीन गिरफ्तार

Share


दुद्धी(रवि सिंह) -आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान च क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्वेक्षण के तहत कोतवाली अंतर्गत के अमवार क्षेत्र में मंगलवार को संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान कुल 09 राशि गोवंश व गिरफ्तारशुदा तीन नफर अभियुक्तगण को पुलिस ने पकड़ा और न्यायालय भेजा। थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने बताया कि उक्त मामले में धारा 3/5A गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत चार अभियुक्त जयमंगल खरवार पुत्र जटाशंकर निवासी नगवा थाना दुद्धी रुपलाल पुत्र रामकिशुन खरवार निवासी नगवा थाना दुद्धी सुखलाल यादव पुत्र स्वरा कालीचरन निवासी जपला थाना दुद्धी मु० हुसैन पुत्र अज्ञात निवासी खाला थाना धुरकी जिला गढ़वा झारखण्ड का पजीकृत किया गया जिसमें अभियुक्तगण जयमंगल खरवार पुत्र जटाशंकर रुपलाल पुत्र स्व० रामकिशुन खरवार उपरोक्त, 3- सुखलाल यादव पुत्र स्व कालीचरन को 3/5A गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत छत्तीसगढ़ बार्डर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *