रवि सिंह
(दुद्धी /सोनभद्र) दुद्धी ब्लॉक परिसर से बृहस्पतिवार को जल जीवन मिशन परियोजना हर घर जल नल योजना के प्रचार प्रसार के हेतु एलईडी वाहन को एडीओ आईएसबी अजय बिन्द ऐडीओ कोऑपरेटिव मनोज कुमार एवं ग्राम विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह के द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु ब्लॉक से हरी झंडी दिखा कर क्षेत्रीय गांवो के लिए रवाना किया गया ,एलईडी वैन के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध पानी के उपयोग और उसे संचय संरक्षित करने सहित दूषित पानी पीने से बचने हेतु जागरूक किया जाएगा की दूषित पानी को कैसे शुद्ध किया जा सके और पानी से होने वाले बीमारियों से आमजन को बचाया जा सके ,एडीओ आईएसबी श्री बिन्द ने कहां की दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के हर परिवार को शुद्ध जल मिले जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है ।और प्रयास भी कर रही है ।साथ में इफोटेक सॉल्यूशन नोएडा सोनभद्र यूनिट जिला उप समन्वयक संतोष गुप्ता टीम लीडर रामदत्त शुक्ला, उपसमन्वयक निलेश कुमार पाठक ने बताया कि एलईडी वैन जो हर घर जल नल योजना के तहत गांव में शुद्ध व स्वच्छ जल के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। ,उन्होंने कहा कि स्वच्छ और शुद्ध जल नहीं मिलने के कारण अत्यधिक बीमारियां पेयजल से होती है ।वर्तमान में अत्यंत जरूरत है ,कि हम लोग शुद्ध पानी का उपयोग करें और साथ ही जल का संचयन, संरक्षण भी करें, धरती को सुखा और काल से बचाने के लिए जल संरक्षण के साथ-साथ इसका सही सदुपयोग भी जरूरत है। जल को दूषित होने से बचाने के लिए उसे अनावश्यक ना बहाये, इस वाहन के प्रचार प्रसार से आम जनमानस को जल संचय व जल संरक्षण हेतु अत्यधिक सुबिधा प्राप्त होगा, जिससे आने वाले दिनों में लोग जल संकट संबंधी समस्या से अवमुक्त होंगे ।इस मौके पर यूनिसेफ प्रतिनिधि विष्णु मौर्या विवेक कुमार जल निगम ग्रामीण आनंद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई
सम्पादकीयDecember 30, 2025पुलिस ने गुमशुदा युवती को आगरा से सकुशल किया बरामद
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 30, 2025दुद्धी कोतवाली की कमान धर्मेंद्र कुमार सिंह के हाथ, कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता